
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी। मोदी की ‘दोस्ती’ का खामियाजा अब देश भुगत रहा है।”
कांग्रेस ने मोदी और ट्रंप की मित्रता पर कटाक्ष करते हुए कहा, _”मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया, गले मिले, फोटो खिंचवाए और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया। लेकिन नतीजा ये निकला कि ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगा दिया।” कांग्रेस का कहना है कि यह फैसला भारत की विफल विदेश नीति का संकेत है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उसके टैरिफ बहुत अधिक हैं। साथ ही भारत द्वारा रूस से हथियार खरीदना भी एक बड़ी चिंता है।” उन्होंने कहा कि इन कारणों से भारत पर 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
इस बीच, बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन से इस विषय पर बातचीत करेगी। उन्होंने यह भी चेताया कि इस फैसले से घरेलू बाजार पर असर पड़ सकता है और कीमतें बढ़ सकती हैं।