
अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में हैं। हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एक कथित अश्लील लेटर सार्वजनिक किया, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने इसे अपने पुराने मित्र जेफरी एप्सटीन के लिए लिखा था। हालांकि, ट्रंप ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह “झूठा और दुर्भावनापूर्ण” है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लेटर 2003 में एप्सटीन के 50वें जन्मदिन पर तैयार किए गए एक एल्बम का हिस्सा था। लेटर के साथ एक कामुक महिला की तस्वीर भी शामिल थी, जिसे ट्रंप का बनाया हुआ बताया जा रहा है। लेकिन ट्रंप का कहना है कि उन्होंने न तो ऐसा कोई चित्र बनाया और न ही उस पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने इस मामले में द वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा भी दायर किया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप का इस पत्र या चित्र से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी कानूनी टीम मामले को आक्रामक तरीके से लड़ रही है।” वहीं, ट्रंप के सहयोगी टेलर बुडोविच ने सोशल मीडिया पर उनके हस्ताक्षरों के नमूने साझा करते हुए कहा कि कथित लेटर के साइन मेल नहीं खाते।
यह विवाद उस समय सामने आया है जब एप्सटीन और उनकी सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल से जुड़े मामलों में ट्रंप पर पारदर्शिता दिखाने का दबाव बढ़ रहा है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने एप्सटीन से दो दशक पहले संबंध खत्म कर लिए थे, क्योंकि वह उनकी मार-ए-लागो रिसॉर्ट में काम करने वाली युवतियों को “चुराने” की कोशिश कर रहा था।