ट्रंप ने मानी हार, कहा- रिजल्ट से खुश नहीं हूं लेकिन 20 जनवरी को छोड़ दूंगा पद, इसी दिन जो बाइडन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर

0
11

नई दिल्ली / अमेरिका में मचे घमासान के बाद आखिरकार राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जो बाइडन के प्रेजिडेंट इलेक्ट चुने जाने पर संवैधानिक मुहर लगा दी गई है। बाइडन के अलावा कमला हैरिस को भी उपराष्ट्रपति पद के लिए विजेता घोषित किया गया है। इससे पहले सीनेट और कांग्रेस ने जॉर्जिया, पेन्सिल्वेनिया, नेवाडा और एरिजोना से जुड़े रिपब्लिकन नेताओं के काउंटिंग रोकने से सम्बंधित प्रस्तावों को बारी-बारी से खारिज कर दिया। 

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपना पद छोड़ेंगे। इसी दिन नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा। उधर ट्रम्प ने अब अपनी हार स्वीकार कर ली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी कर कहा कि ये उनके एतिहासिक और पहले राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के इन नतीजों से पूरी तरह असहमत हूं लेकिन 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण सही तरीके से हो जाएगा।

ट्रंप ने जारी बयान में कहा- मैंने हमेशा से कहा था कि मैं हमेशा लीगल वोटिंग के प्रति लड़ाई को जारी रखूंगा और चुनावों में पारदर्शिता तय करेंगे। ये मेरे पहले और एतिहासिक राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है। ये अमेरिका को फिर से महान बनाने की हमारी लड़ाई की सिर्फ शुरुआत है। ट्रंप ने इस बयान में भी फिर चुनावों की धांधली से जुड़े अपने आरोप दोहराए।

ये भी पढ़े : मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा को बंदूक की नोक पर अगवा कर पांच युवकों ने किया गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप