Site icon News Today Chhattisgarh

लॉक डाउन में सड़को पर दौड़ रहे है अवैध शराब से लदे ट्रक , पुलिस ने फिर पकड़ी शराब की बड़ी खेप , 40 लाख से ज्यादा की शराब जब्त , शराबियों के अरमानों पर फिरा पानी , देखे वीडियों  

सूरज सिन्हा / 

बलौदाबाजार /  कोरोना लॉकडाउन के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद है | मौके का फायदा उठाते हुए तस्कर भी शराब की खेप इधर से उधर ठिकाने लगाने में जुटे हुए है | उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि सड़कों पर राहत सामग्री लादकर दौड़ रहे ट्रकों के साथ उनकी भी नइया पार हो जाएगी | लेकिन छत्तीसगढ़ के एक मात्र जिले की पुलिस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया | बलौदाबाजार में अवैध शराब से लदा एक ट्रक पुलिस ने पकड़ा है | एक बार फिर बड़ी खेप में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है | बताया जाता है कि बलौदाबाजार जिले के सुहेला इलाके में पुलिस ने इस ट्रक को अपने कब्जे में लिया है |  जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है | 

बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के बावजूद लगभग दो दर्जन जिलों में अवैध शराब का परिवहन सुनियोजित रूप से हो रहा है | शराब की तस्करी में आबकारी विभाग की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है | सूत्र बता रहे है कि अब तक सिर्फ बलौदाबाजार जिले में ही शराब तस्करी का खुलासा हुआ है | बाकी जिलों में शराब की खेप को निश्चित ठिकानों में पहुंचाने में तस्कर कामयाब रहे है | जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश से लाई गई है |  पुलिस ने हिरमी के पास जब ट्रक क्र. एमपी 07 एचबी 3828 की तलाशी ली, तो उसके अंदर से भारी संख्या में शराब की पेटियां बरामद हुई | हालांकि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है | 

 इससे पहले भी 3 अप्रैल को बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में मध्यप्रदेश से लाई गई 80 पेटी अंग्रेजी शराब आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपने टीम के साथ जब्त की थी | उन्होंने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था | 

Exit mobile version