ADR Report: चंदा बटोरने में TRS-AAP ने सबको पीछे छोड़ा, अख‍िलेश की SP टॉप 3 में, जानें क‍िसको क‍ितना म‍िला

0
5

नई द‍िल्‍ली. ADR Report: देश के क्षेत्रीय राजनीत‍िक दलों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल कितना चंदा मिला है, इसको लेकर एसोस‍िएशन फॉर डेमोक्रेट‍िक र‍िफॉर्म्‍स (एडीआर) ने नई र‍िपोर्ट जारी की है. इस र‍िपोर्ट में खुलासा क‍िया गया है क‍ि कुल 26 क्षेत्रीय राजनीत‍िक दलों को वर्ष 2021-22 में 189.8 करोड़ रुपये का चंदा म‍िला है. खास बात यह है क‍ि इस चंदे में 85 फीसदी जनता दल यूनाइटेड और समाजवादी पार्टी समेत स‍िर्फ 5 द‍लों को हास‍िल हुआ है.

राष्‍ट्रीय पार्टी बन चुकी आम आदमी पार्टी को भी 38.24 करोड़ रुपये का चंदा म‍िला है जबक‍ि टीआरएस (अब भारत राष्‍ट्र सम‍िति के रूप में जानी जाती है) को 40.9 करोड़ रुपये का दान म‍िला है. दोनों पार्ट‍ियों को कुल मिलाकर 79 करोड़ रुपये हास‍िल हुए हैं. इस चंदे में राष्‍ट्रीय पार्ट‍ियों को शाम‍िल नहीं क‍िया गया है. आप पार्टी को हाल ही में राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा म‍िला है.

एडीआर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक साल 2021-22 में म‍िले राजनीत‍िक चंदे में 20 हजार रुपये से ज्‍यादा और कम दोनों तरह का चंदा शाम‍िल है. र‍िपोर्ट की माने तो इन 26 क्षेत्रीय राजनीत‍िक दलों को म‍िले कुल चंदे का 86.46 फीसदी यानी 162.21 करोड़ रुपये स‍िर्फ 5 दलों को ही म‍िले हैं. इसमें टीआरएस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, सपा और वाईएसआर-कांग्रेस शाम‍िल हैं. जेडीयू को छोड़कर टीआरएस, आम आदमी पार्टी, वाईएसआर-कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साल 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में ज्‍यादा चंदा हास‍िल क‍िया है.

इस बीच देखा जाए तो र‍िपोर्ट के मुताब‍िक एआईएडीएमके, बीजेडी, एनडीपीपी, एसडीएफ, एआईएफबी, पीएमके और जेकेएनसी ने साल 2021-22 के ल‍िए क‍िसी तरह का चंदा म‍िलने की जानकारी नहीं दी थी. भारत के न‍िर्वाचन आयोग को 26 क्षेत्रीय राजनीत‍िक दलों ने के वित्तीय वर्ष 2021-22 में 189.801 करोड़ रुपये चंदा म‍िलने की जानकारी उपलब्‍ध करवाई थी. यह चंदा 5100 चंदों को म‍िलाकर हास‍िल क‍िया गया.

एडीआर र‍िपोर्ट में टीआरएस को 14 चंदे म‍िले थे ज‍िसकी कुल रकम 40.90 करोड़ आंकी गई. वहीं आम आदमी पार्टी को 2619 डोनेशन म‍िलीं, ज‍िसकी कुल राशि 38.24 करोड़ रुपये आंकी गई थी. आप सबसे ज्‍यादा चंदा हास‍िल करने वाला दूसरा क्षेत्रीय राजनीत‍िक दल बना. वहीं तीसरे नंबर पर जनता दल यूनाइटेड है ज‍िसको 33.26 करोड़ का चंदा म‍िला है. चौथे नंबर पर सपा को 29.80 करोड़ तो पांचवें नंबर पर रही वाईएसआर-कांग्रेस को 20 करोड़ रुपये चंदे में म‍िले हैं.

बताया गया है क‍ि आरएलटीपी को 3 लाख रुपये, जेएमएम को 1 लाख रुपये, पीडीएफ को 80 हजार और डीएमडीके को 50 हजार रुपये का चंदा 2021-22 में म‍िला है. लेक‍िन साल 2020-21 में इन चारों पार्ट‍ियों को कोई चंदा नहीं म‍िला था.