
टीवी की दुनिया में हर हफ्ते दर्शक और मेकर्स TRP List का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह रिपोर्ट साफ करती है कि कौन-सा शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और किसकी लोकप्रियता घट रही है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस 19 इस बार भी दर्शकों को रास नहीं आया। टीआरपी रेस में यह शो टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया और 12वें नंबर पर खिसक गया।
अगर टॉप 10 की बात करें तो 10वें पायदान पर शिव शक्ति–तप त्याग तांडव है। 9वें नंबर पर मंगल लक्ष्मी ने जगह बनाई है, जबकि 8वें नंबर पर आरती अंजलि अवस्थी कायम है। 7वें स्थान पर वसुधा और 6वें स्थान पर उड़ने की आशा है।
आगे बढ़ते हुए, 5वें नंबर पर तुम से तुम तक है। चौथे स्थान पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने जगह बनाई है, हालांकि इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। तीसरे नंबर पर इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है रहा। वहीं, दर्शकों का चहेता शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2वें स्थान पर मजबूती से बना हुआ है।
सबसे ऊपर यानी नंबर 1 की पोजीशन पर एक बार फिर रूपाली गांगुली का सुपरहिट शो अनुपमा ने कब्जा जमाया है। यह शो लंबे समय से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है और टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर 1 पर कायम है।