छेड़खानी से परेशान छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – ‘मम्मी-पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना’ , जांच में जुटी पुलिस

0
8

झांसी /  उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सुरक्षा देने में जुटी हुई है | वहीं दूसरी ओर झांसी में छेड़खानी से परेशान एक छात्रा ने जहर खाकर ख़ुदकुशी कर ली | गंभीर हालत में किशोरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया , जहां उपचार के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है | इसमें छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले लड़के आकाश का नाम लिखा है और बताया है कि उसकी मौत की वजह वही है | छात्रा ने अपने परिवार से मौत का बदला लेने की भी अपील की है | 


मामला झांसी के एरच थाना क्षेत्र का है | यहां के एक गांव में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा से उसका पड़ोसी आकाश छेड़छाड़ करता था | कोचिंग से आते-जाते समय आकाश छात्रा को परेशान करता था | छात्रा ने ये बात अपने परिवार को बताई थी, लेकिन लोक लाज के चलते परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की, जबकि आपस में ही मामला सुलझाने की कोशिश की | बीते शुक्रवार को भी आरोपी ने लड़की से छेड़खानी की थी | घर आकर यह बात उसने अपने माता-पिता को बताई | इसी बात पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने लगा | झगड़े के बीच ही छात्रा ने जहर खा लिया | छात्रा की जान बचाने के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी |  

जब पुलिस ने छात्रा के बैग की तलाशी ली, तो उसमें से एक सुसाइड नोट मिला | इस नोट में लिखा था – ‘मम्मी-पापा हमें माफ कर देना, मगर हमारी मौत का बदला जरूर लेना | हमारी मौत का कारण सिर्फ आकाश और उसके घर वाले हैं | पापा-मम्मी अपने आप को संभाल लेना और हमारी मौत का बदला लेना | हम चाहते थे कि हम आपका सिर गर्व से ऊंचा करेंगे पुलिस बनकर |’


उधर एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है | आरोपियों के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है |  मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जबकि उसकी तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं | पुलिस ने कहा है जल्दी ही वे अपराधी को पकड़ लेंगे |