सोलापुर / महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में छेड़खानी से परेशान होकर एक 17 साल की नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | पुलिस के मुताबिक लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वो सेना में जा कर देश की सेवा करना चाहती थी | लेकिन छेड़खानी से तंग आ कर वो आत्महत्या कर रही है, साथ ही उसने इस सुसाइड नोट में देश से और अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। सुसाइड नोट के अनुसार, एक आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़ा था और उसे इस बारे में न बोलने की धमकी दी थी |’ यह मामाला सोलापुर के पंढरपुर कस्बे का 7 दिसंबर का है |
पुलिस का कहना है कि भारतीय सेना में शामिल होने का सपना पालने वाली इस किशोरी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने तीनों व्यक्तियों के नाम लिये हैं। आरोपियों की पहचान रमेश गजरे, लाहू टेलर और स्वप्निल कुलगे के तौर पर की जा चुकी है | पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत सभी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है |