भारत के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट राज्यों के लिए बने मुसीबत, कोरोना मरीजों की शिनाख्ती में बड़ी लापरवाही, 26 विदेशी नागरिकों समेत 60 लोग पहुंच गए हिमाचल, दुबई से सीधे घर पहुंच गए चार लोग, हैरत में लोग 

0
11

मंडी/ रायपुर वेब डेस्क / कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देश के तमाम राज्य केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रहे है | लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की लापरवाही और निष्क्रिय कार्यप्रणाली राज्यों के लिए मुसीबत बनती जा रही है | देश के तमाम अंतराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों की जांच को लेकर बरती जा रही लापरवाही के चलते कोरोना का संक्रमण विभिन्न राज्यों में तेजी से फ़ैल रहा है |

पीड़ित आरोप लगा रहे है कि एयरपोर्ट से उन्हें सामान्य जांच के बाद रवाना कर दिया गया | ना तो उन्हें कोई हिदायत दी गई और ना ही जांच को लेकर गंभीरता बरती गई | अब ऐसे यात्री राज्यों के लिए मुसीबत बन गए है | स्थानीय जांच में ऐसे मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे है | उनकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आ रही है | ताजा मामला छत्तीसगढ़ का है |

ये भी पढ़े : लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, कोरोना संक्रमण फ़ैलाने का आरोप, एपेडेमिक एक्ट के तहत हुई है कार्यवाई, सीएमओ ने कराई FIR, धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज, देखे FIR की इबारत  

लंदन से मुंबई और फिर मुंबई से रायपुर पहुंची युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई | दिल्ली – चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सफर कर 26 विदेशी नागरिक सीधे हिमाचल के बिलासपुर शहर पहुँच गए | यही नहीं विदेश सफर करने के बाद कई भारतीय नागरिक भी एयरपोर्ट से सीधे अपने घरों की ओर रवाना हो गए | उनके विदेश भ्रमण की जानकारी राज्यों एवं स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है | देश में अब तक कोरोना के 258 मामले सामने आये है | राज्य में संदिग्धों का आकंड़ा लगातार बढ़ रहा है | 

छत्तीसगढ़ के   स्वास्थ्य विभाग ने 15 मार्च को एयर इंडिया के विमान संख्या AI-651 से सवेरे 11:45 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील की है | इस विमान से यात्रा करने वाली एक यात्री पाजिटिव्ह पाई गई हैं | स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों से खुद के एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 14 दिनों तक अपने घर के एक ही कमरे तक रहने कहा है | यही हाल हिमाचल प्रदेश का है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ से सटे उड़ीसा में कोरोना  नियंत्रण को लेकर भरी लापरवाही, एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने छिपाई बेटे के कोराना पॉजिटिव की जानकारी, तीन डॉक्टरों के संक्रमित होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिलासपुर जिले में प्रदेश के प्रवेश द्वार कैंची मोड़ पर बसों की चेकिंग नहीं होने के कारण नेपाल, केरल, बिहार और इजरायल के रहने वाले विदेश लोग हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गए। बिलासपुर एसडीम राहुल चौहान के मुताबिक सूचना मिली थी कि स्वारघाट में बाहर से आने वाली बसों की जांच नहीं हो रही है। 

इसके बाद शुक्रवार रात एक बजे से लेकर सुबह के 7:30 बजे तक सुंदरनगर हाईवे और बस स्टैंड में प्रशासन ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ नाका लगाकर मनाली की ओर आने वाली करीब 30 पर्यटक व अन्य परिवहन निगम की बसों की जांच की है। जांच के दौरान बसों में सवार लोगों के कागजातों की जांच की गई और इस दौरान 26 विदेशी नागरिकों सहित करीब 60 लोगों को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया है।

ये भी पढ़े : सुकमा जिले के कई इलाके में महसूस किये गए भूकंप के झटके, लोग घरो से बाहर निकले, भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई, चेन्नई तक महसूस किए गए झटके

इनमें बाहरी राज्यों के 34 नागरिक  शामिल हैं। उन्होंने बताया कि  इनका हिमाचल के बॉर्डर तक का किराया प्रशासन ने वहन किया है। सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि स्वारघाट में बाहर से आने वाली बसों की जांच शुरू हो गई है। इसके बाद नाका हटा लिया गया। इस दौरान एसडीम राहुल चौहान के साथ खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश, सुंदरनगर नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चमन सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कमल कांत सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

प्रदेश के सोलन में दुबई से चार लोग सीधे अपने घर पहुंच गए थे । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और जानकारी ली। इन्हें 14 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी गई है। वहीं सोलन में इटली से लौटे युवक के पिता सामाजिक कार्यक्रम में पहुंच गए थे। उनके कार्यक्रम में पहुंचते ही लोगों ने उन्हें आइसोलेशन में जाने की हिदायत दी । शिमला के डीडीयू अस्पताल में दो नेपालियों के भर्ती होने के बाद उनकी जांच की जा रही  है। हिमाचल में लाखों की संख्या में नेपाली हर साल काम करने आते हैं। कुल्लू जिले में बीते दिन नेपाल से आए एक दंपति को ढालपुर में चिकन की दुकान में चिकन बेचते हुए पाया गया।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस के चलते स्विट्जरलैंड में फंसी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर, देखे वीडियो

स्थानीय लोगों ने दुकान बंद करवा दी। नेपाली दंपति को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है। सिरमौर जिले कालाअंब के तहत खैरी की महिला की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। केरल से लौटी महिला को कोरोना वायरस की आशंका के चलते अंबाला में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

पर्यटन नगरी डलहौजी, खज्जियार स्थित सभी सरकारी और निजी होटल आज से बंद कर दिए गए हैं। आगामी प्रशासनिक आदेशों तक जिले के होटल बंद रहेंगे। एजीएम केडी वर्मा ने बताया कि कुछ होटलों में रूके लोगों ने आज कमरे खाली कर दिए हैं। विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की।