भरे बाजार में पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक,हैरत में मुस्लिम महिलाएं,बीजेपी शासित इस राज्य में हुई घटना

0
14

इंदौर : ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार प्रयास कर रहे है,लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में ही मुस्लिम महिलाओ पर प्रतड़ना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ताजा मामला मध्यप्रदेश का है। उत्तरप्रदेश के बाद इस राज्य में ट्रिपल तलाक की ख़बरें सुर्खियां बन रही है।इंदौर में एक मामले में पति एहसान ने 23 वर्षीय पत्नी शगुफ्ता के साथ भरे बाजार मारपीट की फिर चीख कर ट्रिपल तलाक दिया। 

बताते है कि 3 साल पहले शगुफ्ता के साथ पत्नी के रिश्ते को एहसान अंसारी नामक मुस्लिम युवक ने मौलवी, परिवार और पूरे समाज के सामने कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है कहकर निकाह कुबूल किया था। इंदौर के भरे बाजार में एहसान ने उसी रिश्ते को एक झटके में ख़त्म कर दिया। बताते है कि पति-पत्नी दोनों सब्जी खरीदने बाजार गए थे। बात ही बात में एहसान का अपनी बीवी के साथ वाद-विवाद हो गया। कहते है कि सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते वक्त दाम को लेकर दोनों के बीच जरा-सी कहासुनी हुई। देखते ही देखते 23 वर्षीय बीवी शगुफ्ता अंसारी को एहसान ने तलाक,तलाक,तलाक कहा और चलता बना।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रासुका के खौफ के बीच शंकराचार्य ने दिखाए कड़े तेंवर

उधर पत्नी भी घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने एहसान के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक दौलतगंज निवासी शगुफ्ता अंसारी की वर्ष 2018 में तंजीम नगर खजराना निवासी एहसान अंसारी से मुस्लिम रिवाज से शादी हुई थी। लेकिन कुछ महीनो बाद ही पति-पत्नी में मतभेद शुरू हो गए थे। पत्नी शगुफ्ता के मुताबिक,शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगा था। शगुफ्ता के माता-पिता ने कुछ मदद भी की। फिर भी पति शगुफ्ता को परेशान करता रहा। कई बार शगुफ्ता ने अपने पिता मुजीबुर रहमान को इस बारे में बताया था। 

ये भी पढ़ें:  केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी

एहसान ने कई बार उसे अपने घर में रखने से इन्कार किया तो शगुफ्ता ने कुटुम्ब कोर्ट में भरण-पोषण का केस दायर कर दिया। इसके बाद एहसान और शगुफ्ता के बीच दूरियां और बढ़ गई। एहसान उसे परेशान करने लगा।घटना वाले दिन शगुफ्ता के साथ सब्जी खरीदते जाते वक्त एहसान ने धमकी देकर पत्नी से कहा, कुटुम्ब कोर्ट में दायर केस वापस ले लो। बताते है कि शगुफ्ता के मना करने पर उसे मौके पर ही एहसान ने पहले पीटा और फिर सब्जी मंडी में ही तीन बार तलाक कहकर चला गया। 

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में NSA,आखिर किसे निपटाना चाहते हो सरकार ?

बताते है कि घर लौट कर लंबे वक्त तक शगुफ्ता और उसके परिवार ने सुलह की काेशिश की। लेकिन बात नहीं बनी।शगुफ्ता के मुताबिक मुस्लिम समाज और दारुल कजा के माध्यम से रिश्ता बचाने के लिए उसके पिता ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी करीब डेढ़ लाख रुपए एहसान को दिए थे। इसके बाद भी वह दारुल कजा में पांच लाख रुपये मांगने लगा।बताते है कि पति एहसान अंसारी एल्यूमिनियम फेब्रिकेशन का काम करता है। 12 जनवरी को उसने घटना की शिकायत माता-पिता के साथ थाने पहुँच कर की। पुलिस ने आरोपित पर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।