भिलाई के तालपुरी इलाके में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी ,  घर से महिला और एक पुरुष की मिली जली हुई लाश ,  एक महीने की मासूम की भी कर दी गई हत्या 

0
16

रघुनंदन पंडा

भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर कोतवाली थाना स्थित  तालपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह तीन लोगों की संदिग्ध हालत मे लाश मिलने से सनसनी फैल गई | घटनास्थल को देखने से हत्या की आशंका लग रही है घटना भिलाई स्थित तालपुरी कॉलोनी के पारिजात ब्लॉक की है। यहां के क्र्वाटर N/20 में आज सुबह एक महिला और पुरुष की जली हुई लाश मिली | वहीं एक महीने की मासूम की भी लाश पुलिस ने घर से बरामद की है। 

घटना की सूचना मिलते है मौके पर SSP अजय कुमार यादव, एएसपी ग्रामीण लखन पटले, सीएसपी अजीत कुमार यादव,उप पुलिस अधीक्षक प्रवीर चंद तिवारी,प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक,डॉ चित्रा वर्मा कोतवाली के थाना प्रभारी सुरेश धुव,भट्टी थाना प्रभारी भूषण इक्का,सायबर प्रभारी गौरव तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। पुलिस इसे तिहरा मार्डर मानकर जांच कर रही है। महिला की पहचान मंजु सूर्यवंशी शर्मा के रूप मे हुई है महिला का दूसरा विवाह है वही मृत पुरूष की पहचान नही हो पाया है पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद लाश को जलाया गया है महिला के हाथ पैर बंधा है व मुंह पर टेप चिपका हुआ है वही पुरूष के मुंह पर भी टेप चिपका हुआ है महिला का मायके सेक्टर 07 मे है महिला का पति रवि शर्मा फिलहाल गायब है ।

पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान मंजू शर्मा सूर्यवंशी उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं कमरे में जले हुए मिले पुरुष की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इधर एक महीने की मासूम बच्ची मृत महिला की बेटी है। महिला का पति घर पर नहीं है। पुलिस उसके फरार होने का अनुमान लगा रही है। एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।