Hisar Triple Murder: हरियाणा में ट्रिपल मर्डर, पति ने की पत्नी और उसके दो भाइयों की हत्या

0
22

हिसार : हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर है. यहां पर ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. हत्यारों ने महिला और दो पुरुषों की हत्या कर दी है. तीनों लोगों को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया और फिर उनकी मौत हो गई. घर के आंगन में तीनों के शव मिले हैं. फिलहाल, पलिस अधिकारी और टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के हिसार जिले के कृष्णा नगर की यह घटना है. रविवार सुबह वारदात को अंजाम दिया गया है. नगर निगम का चुनाव लड़ चुके राकेश शर्मा के घर पर यह घटना पेश आई है. राकेश शर्मा की पत्नी और उसके दोनों सालों की हत्या की गई है. फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा तीनों को गोली मारी गई है., पत्नी और दोनों सालों की हत्या का आरोप राकेश शर्मा पर ही लगा है

शुरुआती जैंच में पता चला है कि राकेश पंडित ने घर में आपसी कहासुनी के कारण अपने दो साले और अपनी पत्नी सुमन को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्कूल में छुटि्टयां होने के कारण पत्नी सुमन ने अपने मायके जाने की बात कह रही थी. इस बात को लेकर इनका पिछले तीन चार दिनों से झगड़ा चल रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने फोन करके अपने दोनों भाई मनजीत सिंह व मुकेश कुमार को घर पर बुला लिया. उनके आने के बाद 10:30 बजे करीब इनकी आपस में कहासुनी में लड़ाई झगड़ा होने लगा.

इसी दौरान राकेश पंडित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर तीनों को गोली मार दी, जिस की मौके पर मृत्यु हो गई. राकेश पंडित मौके से अपने दो लड़के व एक लड़की को लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारी और अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आसपास के एरिया को सील कर दिया.