BACL (बिलासपुर एडवोकेट्स क्रिकेट लीग) का समापन 09/04/2022 को हुवा, लीग का फाइनल मैच(पुरुष) त्रिपाठी सुपर किंग्स बनाम वाय सी शूटर्स रहा जिसमे वाय सी शूटर्स ने 8 विकेट्स से जीत का परचम लहराया उसी जगह (महिला) हमीदा हॉक्स बनाम एम एस क्वींस में हमीदिया हॉक्स ने जीत हासिल की और एम एस क्वींस को 5 विकेट्स से मात दी । इन मैचों में अंकुर कश्यप (वाय सी शूटर्स) एवम राशी तिवारी (हमीदिया हाक्स) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया । BACL का टूर्नामेंट 09/04/2022 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ एवं 12/04/2022 को माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री अरूप कुमार गोस्वामी जी और उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । इस आयोजन में माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री अरूप कुमार गोस्वामी, माननीय न्यायाधीश श्री गौतम भादुड़ी, माननीय न्यायाधीश श्री आर सी एस सामंत, माननीय न्यायाधीश श्री पी पी साहू, माननीय न्यायाधीश श्री गौतम चौरडिया, माननीय न्यायाधीश श्री एन के व्यास व माननीय न्यायाधीश श्री एन के चंद्रवंशी साहब एवम रजिस्ट्रार जनरल तथा रजिस्ट्री के समस्त पदाधिकारियों के साथ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व बार के समस्त पदाधिकारी, सीनियर एडवोकेट्स, उच्च न्यायालय एवम जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थित से आयोजन की गरिमा बढ़ाई और खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाया। माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री अरूप कुमार गोस्वामी जी के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते समय खेल के महत्व के बारे में बताया गया और खेल की अधिवक्ता की जिंदगी में एक अहम भूमिका होने का उल्लेख किया, उन्होंने अपने व्याख्यान में खेल के प्रति अपनी रुचि बताते हुवे भविष्य में ऐसे और भी आयोजन करवाने तथा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सहमती की बात रखी । इस पूरे टूर्नामेंट को आई पी एल की तर्ज पे आयोजित करने पर उन्होंने बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों को सराहा और प्रोत्साहित भी किया ।