शहीद असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की को जगदलपुर में दी गई श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवाना

0
14

बीजापुर| सीआरपीएफ की 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी गई. ज्ञात हो की कल बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.


घटना के संबंध में बस्तर के आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में डोंगल चिंता नामक नदी के पास सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर था. इसी दौरान माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इसी क्रम में सहायक कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गये, जबकि अप्पा राव नामक जवान घायल हो गया. घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गये हैं. बता दें की यह जगह राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर स्थित है.