कोरकोट्टी नक्सली हमले में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा , 11वीं बरसी पर एसपी वीके चौबे समेत 29 जवानों की शहादत को किया गया नमन

0
18

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / 12 जुलाई वर्ष 2009 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे सहित पुलिस जवान नक्सली हमले में शहीद हो गए थे । उनकी शहादत की याद में वीर शहीदों को नमन करने प्रतिवर्ष राजनंदगांव शहर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में नक्सल हमले में शहीद हुए 29 जवानों की शहादत को नमन करते हुए शहीद परिवार के सदस्यों को शाल, श्रीफल भेंट किया गया। इस अवसर पर वीर शहीदों को नमन करने देशभक्ति गीतों भजन का आयोजन भी किया गया। पुलिस विभाग के द्वारा शहादत की 11वीं बरसी पर नक्सलियों के साथ डटकर मुकाबला करने और नक्सल आतंक को खत्म करने करने की बात कही गई।

https://youtu.be/8oG2GUE2BRY

मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोरकोट्टी के समीप तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौबे और अन्य पुलिस जवानों की नक्सली हमले में शहादत हुई थी । उनकी शहादत की बरसी पर राजनांदगांव पुलिस विभाग के द्वारा इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें नक्सल हमले में जिलेभर के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है। शहर के पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक में  पुलिस विभाग व  जनप्रतिनिधियों सहित शहीद परिवार के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं राजनांदगांव शहर के प्यारेलाल चौक में स्वर्गीय शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा पर भी  पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को नमन किया गया ।  शहीद दिवस के अवसर पर शहर के पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की तस्वीरों को रखकर उन्हें शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों और पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर शहीदों की याद में वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया