धमतरी में आदिवासी समाज हुआ एकत्रित,अपनी 22 मांगो के साथ 26 मार्च को देशव्यापी बंद का ऐलान,एनआरसी का पुरज़ोर विरोध,देंखे वीडियो  

0
11

रिपोर्टर-विनोद चावला 


धमतरी /
छत्तीसगढ़ के धमतरी में सर्व आदिवासी समाज द्वारा धमतरी जिले के रुद्री मैदान में अनुसूचित जनजाति के नगर पंचायत, जिला पंचायत,पार्षद ,सरपंच बन कर निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सहित नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को कई तरह के दाव पेंच में फसने से बचने के पंचायती राज को विस्तार से बताया गया|  साथ ही  इस अवसर पर आदिवासी समाज अनुसूचित जनजाति द्वारा वीर भवन कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया, मीडिया से बात करते हुए आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जे एल मराई ने कहा कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया है, साथ ही उन्हें पंचायती राज अधिनियम और संविधान की जानकारी दी गई | साथ ही  संविधान में आदिवासी समाज अनुसूचित समाज को दिए गए अधिकार जो उन्हें प्राप्त हैं,वह उन्हें मिल रहे हैं या नहीं मिल रहे हैं,और उनके अधिकार का जो हनन किया जा रहा है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई जिलाध्यक्ष का कहना है कि देश में लागू हुए कानून NRC से सबसे ज्यादा आदिवासी समाज ही प्रभावित होगा क्योंकि अगर बात की जाए आदिवासी समाज की तो आदिवासी समाज हर जगह से शिफ्ट (स्थानांतरित) किया गया है ऐसे में स्थानांतरण का दंश झेलने वाला आदिवासी समाज के पास किसी भी तरह की स्थानांतरण के दस्तावेज नहीं होते जिससे उनके समाज को सबसे ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ेगा ऐसे में इन्हीं वजह से आदिवासी समाज एनआरसी का घोर विरोध करता है,और अपनी 22 मांगो के साथ आगामी  26 मार्च को देशव्यापी बंद का ऐलान भी करता है|