Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लगवाया कोरोना का टीका, देखें वीडियो

अंबाला / स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन Covaxin का इंसानों पर आखिरी दौर का ट्रायल शुरू हो गया है। देशभर में 26 हजार लोगों पर वैक्सीन का डबल ब्लाइंड, रैंडमाइज्ड ट्रायल होगा। हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज ने पहली डोज लेकर फेज 3 ट्रायल की शुरुआत की। विज ने खुद को पहला वालंटियर बनाने की पेशकश की थी। उन्हें अंबाला के एक अस्पताल में Covaxin का पहला इंजेक्शन दिया गया। 14 दिन बाद उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। इस वैक्सीन का कोडनेम BBV152 है। ट्रायल में सफल होने पर इस वैक्सीन के अगले साल की पहली तिमाही के बाद उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है।

https://youtu.be/zRxI7psOD1k

Covaxin को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया है। इसका फेज 1 ट्रायल 15 जुलाई से शुरू हुआ था। Covaxin एक ‘इनऐक्टिवेटेड’ वैक्सीन है। यह उन कोरोना वायरस के पार्टिकल्स से बनी है जिन्हें मार दिया गया था ताकि वे इन्फेक्ट न कर पाएं। इसकी डोज से शरीर में वायरस के खिलाफ ऐंटीबॉडीज बनती हैं। ये ऐंटीबॉडीज शरीर को कोरोना इन्फेक्शन से बचाती हैं। भारत बायोटेक के एमडी डॉ कृष्णा एल्ला ने कहा था कि वैक्सीन की कीमत एक पानी की बोतल के दाम से भी कम होगी। इसका मतलब है कि वैक्सीन की एक डोज 20 रुपये से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़े :कोरोना का कहर : इस राज्य में आज रात से लगेगा 57 घंटे का कर्फ्यू, सिर्फ कुछ दुकानों को खुलने की इजाजत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला टाला

Exit mobile version