Gold Silver Rate Today : सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव…

0
6

Gold Silver Rate Today: होली के मौके पर सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है. अगर आपको मार्च-अप्रैल के शादियों के सीजन से पहले सोना खरीदना है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है, जहां वायदा बाजार में सोना 55,000 के नीचे लुढ़क गया है. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 55 हजार के करीब चल रहा है. चांदी में और बड़ी गिरावट आई है. चांदी की कीमतों में 2,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.

सोने और चांदी के क्या हैं भाव
वायदा बाजार में आज भी सोना गिरावट के साथ खुला. 9 मार्च 2023 एमसीएक्स पर सोना गुरुवार को सुबह की ओपनिंग में 79 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 54,832 रुपये पर खुला. इसकी पिछली क्लोजिंग 54,911 रुपये पर थी. इस साल 58,800 रुपये का उच्च स्तर देखने वाला सोना एक महीने में 55,000 रुपये से नीचे आ गया है. यह धातु अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से अब तक 4,000 रुपये सस्ती हो चुकी है.

इस दौरान चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी. चांदी (एमसीएक्स सिल्वर) की वायदा कीमतों में 204 रुपये या 0.33% की गिरावट आई थी और धातु 61,613 के स्तर पर खुली थी. बुधवार को यह 61,817 के स्तर पर बंद हुआ था.