दो बसों की जबरदस्त टक्कर, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल

0
17

जयपुर वेबडेस्क | राजधानी के चौमूं कस्बे के एनएच 52 पर स्थित हाड़ौता चौराहे के पास देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया | तेज रफ्तार में आ रही एक रोडवेज और निजी बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई | हादसे में दोनों बसों में सवार 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए | इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए | स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पतालों में भिजवाया गया है | वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है |

मामले की सूचना मिलने के बाद चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से साइड में करा कर यातायात को सुचारू करवाया | प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों ही बस तेज रफ्तार में आ रही थी | रोडवेज बस रींगस की तरफ से जयपुर जा रही थी, वहीं, निजी बस जयपुर की ओर से रींगस जा रही थी | तभी अचानक हाड़ौता चौराहे पर दोनों बस आमने-सामने टक्कर हो गई थी | वहीं, रोडवेज बस का चालक पहले ही नीचे कूद गया और काफी दूर तक बस बिना चालक ही चलती रही | बाद में रोडवेज बस बिजली के पोल से टकराई और बाद में दुकान में जा घुसी | उस समय दुकान पर लोग नहीं बैठे थे वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है |