News Today : भारत में फिर मिला ‘खजानों का भंडार’, यह राज्य हो जाएगा मालामाल, कार से फोन तक में होता है यूज

0
8

नई दिल्ली : News Today : देश में इन दिनों महत्वपूर्ण खनिजों के भंडार खूब मिल रहे हैं, जिससे पूरे भारत देश की ताकत बढ़ती जा रही है. इन दुर्लभ खनिजों के मिलने से राज्य भी मालामाल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दुर्लभ पृथ्वी तत्वों का भंडार मिला है, जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल सेलफोन, टीवी और कंप्यूटर से लेकर ऑटोमोबाइल तक दैनिक उपयोग में इस्तेमाल किए जाते हैं. इन पृथ्वी एलिमेंट्स की खोज हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने की है. दरअसल, एनजीआरआई के वैज्ञानिक साइनाइट जैसी गैर-पारंपरिक चट्टानों के लिए सर्वेक्षण कर रहे थे. तभी उन्होंने लैंथेनाइड सीरिज में खनिजों की महत्वपूर्ण खोज की.