अलर्ट: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना पड़ सकता है भारी, जानें नियम और जुर्माना…

0
36

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की ट्रेन सेवा का इस्तेमाल हर रोज एक बड़ी संख्या में लोग करते हैं। एक शहर से दूसरे शहर तक का लोग सफर करते हैं और हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। ट्रेन में जनरल कोच से लेकर एसी क्लास तक की सुविधा रहती है जिसमें खानपान की व्यवस्था, शौचालय की सुविधा और एसी आदि शामिल है। बस अगर आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आपको इसके लिए ट्रेन टिकट लेना होता है।

आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप भारतीय ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। आप अगर ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो बिना टिकट यात्रा करने से बचें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 250 रुपये जुर्माना लगाया जाता है।

जहां एक तरफ जुर्माना लिया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ जहां से ट्रेन चलनी शुरू हुई थी और आपको जहां तक सफर करना है, वहां तक का पूरा किराया आपसे लिया जाता है। अगर आपको अचानक कहीं जाना पड़ रहा है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं और फिर तुरंत टीटीई से मिलकर जुर्माने सहित अपना टिकट बनवा सकते हैं। वहीं, अगर ट्रेन में सीट खाली है तो टीटीई से आप वो मांग सकते हैं।

अगर आपसे जुर्माना लेते समय या टिकट बनाते समय टीटीई तय पैसों से ज्यादा मांगता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप रेलवे की सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155210 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ऐसे बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

  • अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या एप के जरिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं
  • आप ऑफलाइन भी ट्रेन टिकट ले सकते हैं जिसके लिए आपको रेलवे स्टेशन पर बने ट्रेन टिकट काउंटर पर जाना होता है।