नई दिल्ली / कोरोना संकट के बीच लंबे समय तक रेल के पहिये थमे रहे | हालांकि, प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाईं | वहीं, लॉकडाउन के दौरान देशभर में जरूरी सामान पहुंचाने के लिए मालगाड़ी भी चलाई गईं | इसके बाद रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरियों पर उतारना शुरू किया | यात्री मांग बढ़ने पर रेलवे लगातार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है | वहीं, लंबी वेटिंग लिस्ट वाले व्यस्त रूट्स पर क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं | इसी बीच रेलवे ने 6 फेस्टिवल स्पेशल और 2 स्पेशल क्लोन ट्रेनों को रद्द कर दिया है |

ये ट्रेन रेलवे के अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। अगर आप फेस्टिवल के समय बाहर जाने की सोच रहे हैं तो एक बार रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें। रेलवे ने जिन ट्रेनों को ऑपरेशनल कारणों से रद्द करने के लिए कहा है, उसमें ये शामिल हैं…
ये भी पढ़े : Jio, Airtel, VI और BSNL के ये किफायती रिचार्ज प्लान्स देते हैं रोजाना 2GB डाटा, जानें किसका है बेहतर प्लान
पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293, क्लोन स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से रद्द नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन ट्रेन दो नवंबर से रद्द रद्द की गई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट आनंद विहार स्टेशन से लखनई जाने वाली गाड़ी संख्या 04422, एक, चार और छह नवंबर के लिए रद्द नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा जाने वाली गाड़ी संख्या 04401, दो और पांच नवंबर के लिए रद्द श्री माता वैष्णों देवी कटरा से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 04402, तीन और छह नवंबर के लिए रद्द दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी संख्या 04519 सात नवंबर कर रद्द रहेगी बठिंडा से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 04520, एक से आठ नवंबर तक रद्द रहेगी
