छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा,स्कूली छात्रा की मौके पर मौत, बेकाबू भीड़ ने नेशनल हाईवे को किया जाम, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

0
23

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बुरी खबर सामने आई है | सड़क हादसे में कक्षा नवी की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल यह हादसा जजंगिरी पेट्रोल पंप के पास का है| जानकारी के मुताबिक उरला गांव में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा खुशी साहू अपनी सहेली के साथ जजंगिरी स्कूल जा रही थी. लगभग 11:30 बजे खुशी साहू और उसकी सहेली जजंगिरी के पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे 53 को पार कर रही थीं, इसी दरमियान उरला की ओर से आ रहे एक वाहन ने खुशी साहू को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं उसकी सहेली किसी तरह जान बचाने में सफल रहीं. इस दुर्घटना में खुशी साहू का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे छात्रा खुशी साहू की मौके पर ही मौत हो गई.

   इस हादसे से गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांधकर उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की. मार-पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हुए चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना के बाद उरला गांव को लोगों ने नेशनल हाईवे-53 को लगभग दस घंटों के लिए जाम कर दिया, जिसके चलते नेशनल हाईवे-53 पर भिलाई से लेकर रायपुर जाने वाली गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं.

   इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर उसे पेड़ से बांध दिया और उसकी लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.  इस घटना की जानकारी उरला गांव के लोगों को लगते ही लोगों  ने घटनास्थल पर पहुंचकर नेशनल हाईवे-53 को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग करने लगे.

       इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं. जाम की वजह से दुर्ग और रायपुर जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. वहीं, जिस वाहन से छात्रा की मौत हुई, उस वाहन के मालिक भी वहां मौजूद थे. शाम करीब 6:30 बजे दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों से बात की. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.