मुंबई / मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक मर्सिडीज कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी सवार युवक एक फूड एप के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। घटना के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक के चाचा सरोज का कहना है कि तेज स्पीड होने के कारण कार ने नियंत्रण खो दिया और सामने जा रही स्कूटी में टक्कर मारी दी, जिससे उनके भतीजा बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार देर रात करीब ढाई से 3 बजे के बीच हुआ था। मृतक सतीश गुप्ता की उम्र 19 साल थी, वो किसी पार्सल की डिलीवरी करने जा रहा था। रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने मर्सिडीज के ड्राइवर को गिरफ्तार का लिया है | उससे आगे की पूछताछ कर रही है।
