दर्दनाक सड़क हादसा : ऑडी सवार युवती ने मारी जोरदार टक्कर, 100 फीट हवा में उछलकर छत पर जा गिरा युवक, मौके पर मौत

0
12

जयपुर / राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है | लग्जरी कार सवार युवती ने युवक को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | यह हादसा जयपुर के सोडाला में हुआ | बताया जा रहा है कि आज सुबह एक ऑडी Q7 गाड़ी ने एक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में जा रहे युवक को टक्कर मार दी | टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक एक घर की छत पर जाकर गिरा और उसकी टांग कट गई | इस एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई है | युवक पाली जिले का रहने वाला था |

दरअसल यहाँ एक युवती तेज स्पीड में ऑडी कार को दौड़ा रही थी | उसके साथ एक और युवती थी | इसी दौरान चालक युवती कार पर संतुलन खो बैठी और उसने राह चलते युवक को अपनी चपेट में ले लिया | कार ने युवक को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह करीब 100 तक हवा में उछल गया | फिर एलीवेटेड रोड़ की दीवार पर से उसके पास स्थित एक मकान की छत पर जा गिरा | हादसे में युवक का एक पैर कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई | फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है |  

ये भी पढ़े : क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर बंदूक की नोक पर लाखों की डकैती करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, लूट की रकम, गहने, हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने किया बरामद, देखे वीडियों