दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ़्तार पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी, टक्कर में 2 बच्चों समेत 3 की मौके पर मौत, 8 गंभीर रूप से घायल, पुलिस सभी को अस्पताल में कराया भर्ती

0
14

पानीपत / देश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा लोग सड़क हादसे का शिकार होते है। आज सुबह हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौके पर मौत हो गई है।

जबकि आठ अन्य घायल हुए है। मरने वाले सभी छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि समालखा के पट्टी कल्याणा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आज सुबह दिल्ली की ओर जा रही पिकअप खड़े ट्रक में घुस गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

टक्कर के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पिकअप वैन में आगे बैठे 6 साल के किलेश, 12 साल के योगेश और अर्जुन निराला की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी घायलों सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां से इन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : कोहरे का कहर : रोडवेज बस और गैस टैंकर में भीषण टक्कर , दर्दनाक हादसे में 8 की मौत , दर्जनों घायल