दर्दनाक हादसा: वो टक्कर जो दे गई मौत, बेकाबू डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचला, 13 की मौत, पांच की हालत गंभीर 

0
8

सूरत /  गुजरात के सूरत में आज सुबह  बड़ा  दर्दनाक हादसा हो गया है। सूरत के कोसांबा गांव के कीम रोड पर डंपर ने सड़क के पास फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया है, जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है | जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी मजदूर हैं और राजस्थान के रहने वाले है |  फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है | घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये घटना सूरत किम-मांडवी रोड पर रात के 12 बजे के करीब घटित हुई। यहां एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। 

दरअसल, तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रक चालक ने स्टियरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया और यह फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में एक छह महीने की बच्ची को बचाया गया है लेकिन उसके माता-पिता की मौत हो गई है। सभी मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के मूल निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े :सिपाही ने किया यौन शोषण , पीड़िता की शिकायत की जांच के बाद कटघरे में सिपाही , आखिरकर युवती की एसएसपी ने करवा दी शादी , जेल की सैर और नौकरी से हाथ धोने से बचे सिपाही ने खुशी-ख़ुशी की वैवाहिक जीवन की शुरुआत