दर्दनाक हादसा: आटा चक्की की मशीन के रोलर में फंसने से बाल मजदूर की मौत, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन को कटर से काट कर निकाला गया शव, घटना से इलाके में मचा कोहराम, पीड़ित माँ के शिकायत के बाद मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

0
11

जयपुर / राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ में आटा पीसने की चक्की के रोलर में फंसने से बाल मजदूर की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि चक्की के रोलर में अमित के हाथ और कमर लिपट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उसके पैर और सिर ही मशीन के बाहर दिखाई दे रहे थे। बताया जाता है कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अमित को बाहर निकलाने की कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली। बाद में सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चक्की को कटर काटकर शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक की मां रेखा देवी कि शिकायत पर आटा चक्की मालिक रमेश कूलवाल और तरुण कूलवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार हादसा नाहरगढ़ रोड पर स्थित गोविंद राव जी का रास्ते में हुआ। वहां अमित दास (16 ) एक आटा चक्की पर गत 2 महीनों से काम कर रहा था। अमित दास वहां पर आटा तुलाई का काम करता था। अमित आटा चक्की के ऊपर बने छज्जे पर रखी अनाज की बोरी निकाल रहा था। इसी दौरान वजन अधिक होने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बोरी समेत मशीन में जा गिरा। गिरते ही वह चिल्लाया। ऑपरेटर जब तक मशीन बंद करता तब तक वह मशीन के रोलर में समाकर उसमें फंस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया।

हादसे की सूचना पर वहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। स्थानीय विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये। पहले लोगों ने चक्की से शव को निकालने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आटा चक्की को काटकर शव को बाहर निकाला। अमित दास पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वह यहां अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज उसकी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : पहले पति को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर की हत्या, फिर की आत्महत्या की कोशिश, FB पर लिखी पूरी वारदात