रायपुर / राजधानी रायपुर के आमानाका थानाक्षेत्र के टांटीबंध स्थित सत्या ट्रकिंग शोरूम में ट्रांसपोटर्स ने जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की है | इतना ही नहीं ट्रांसपोटर्स ने शोरूम के संचालक आशीष खेड़िया और कर्मचारियों पर कांच से हमला कर मारपीट भी किया | इस हमले में संचालक समेत 5 कर्मचारी घायल हो गए हैं | शोरूम में यह घटना ट्रक सर्विसिंग के दौरान उपजे विवाद के बाद घटी है |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : अब ATM से 5 हज़ार से ज्यादा रकम निकालने पर लग सकता है चार्ज, RBI कर रहा है तैयारी, जानें क्या आ सकता है नया नियम
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोटर्स अपनी ट्रक की सर्विसिंग कराने लाए थे | इसी दौरान गाड़ी सर्विसिंग को लेकर शोरूम के सेल्स मैनेजर और ट्रांसपोटर्स के बीच तू तू-मैं मैं हो गई | विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी | जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर ट्रांसपोटरों ने शोरूम में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया | हंगामा बढ़ा तो मौके पर ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारी और पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराया।
