छत्तीसगढ़ में IFS अफसरों के तबादले , PCCF सहित कई DFO के भी हुए ट्रांसफर , देखे सूची  

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने दो दर्जन से ज्यादा IFS अफसरों के ट्रांसफर किये हैं। 1987 बैच के IFS  पीवी नरसिंग राव को PCCF  कार्ययोजना बनाया गया है। वहीं जेएससीएस राव को राज्य वनौषधि पादप बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। 1987 बैच के ही एसके सिंह को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण बनाया गया है। 1992 बैच के कौशलेंद्र कुमार को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण और मूल्यांकन बनाया गाय है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस , आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव के संकेत दिए थे |