भारतीय रेलवे से सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ सालों में इसमें काफी इजाफा देखने को मिला है. रेलवे भी यात्रियों की सहूलियतों के लिए उनकी की सुविधाओं के लिए प्रयास करती रहती है. इसके लिए रेलवे दूर दराज के इलाकों तक अपना नेटवर्क बढ़ा रही है.
अब देश के किसी भी हिस्से में आप ट्रेन से जा सकते हैं. लेकिन कई बार ट्रेन से जाने के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. क्योंकि रेलवे के विकास कार्यों के चलते अलग-अलग रूटों की ट्रेनेें प्रभावित होती हैं. मई के महीने में भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. चेक करें लिस्ट.
मई में यह ट्रेने कैंसिल
अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन के जरिए कहीं सफर करने वाले हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. दक्षिण पूर्व रेलवे से हासिल हुई जानकारी के मुताबिक इस रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आपको बता दें दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल पर रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. जिस वजह से कुछ ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं. तो कुछ ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ी है. अगर आप कहीं जाने वाले हैं तो फिर पहले एक बार रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों और शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की लिस्ट देख लें.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 19 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, और 29 मई के लिए कैंसिल किया गया है.
- ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को 15 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई और 30 मई के लिए कैंसिल किया गया है.
- ट्रेन नंबर 18109 और ट्रेन नंबर 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 11 मई से लेकर 26 मई तक के लिए कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों के रूट चेंज
- ट्रेन नंबर 18478, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी की ओर जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 11 मई, 13 मई और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक से होकर जाएगी.
- ट्रेन नंबर 18477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश से होते हुए 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब से होकर जाएगी.