छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन फिर कैंसिल, 2 ट्रेनों का रूट बदला, 12 से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी…

0
26

रायपुर: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। ये ट्रेनें 12 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने 2 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। इससे झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि बिलासपुर-टाटानगर और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को 12 मई से 30 मई तक रद्द कर दिया है। यह कदम रांची मंडल में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण उठाया गया है।

डायवर्ट रूट से चलने वाली ट्रेनें

  • 11, 13 और 16 मई को ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
  • 16 मई को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।

इस वजह से ट्रेनें की गई कैंसिल

  • रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4 लेन एलिवेटेड रोड और रोड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
  • इस परियोजना के तीसरे चरण में 5 मई से 30 मई तक निर्माण कार्य होगा।
  • इस दौरान अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किए जाएंगे।
  • साथ ही, चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड में 11 से 26 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा।