Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ में 8 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने के पहले देखें लिस्ट…

0
16

रायपुर: Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द किया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना कर पड़ेगा.

जानिए कब-कब रद्द रहेगी कौन सी ट्रेनें

  • 2 फरवरी को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
  • 2 फरवरी को 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 2 फरवरी को 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर
  • 2 फरवरी को 68733 गेवरारोड- बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 4 फरवरी को 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर।
  • 4 फरवरी को 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर।
  • 5 फरवरी को 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर।
  • 5 फरवरी को 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर