भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नाम दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क (Rail Network) में शामिल है. हर दिन करोड़ों की संख्या में नागरिक ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान (Destination Address) तक पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे को आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए इसे देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है. चुकी हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रैवल करते हैं इसलिए रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखता है. लेकिन, कई बार अलग-अलग कारणों से रेलवे को ट्रेनों के टाइम में बदलाव करना पड़ता है. इसके अलावा कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है.
ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट (Divert Train List), रिशेड्यूल (Reschedule Train List) या कैंसिल (Cancel Train List) करने के पीछे कई-अलग-अलग कारण होते हैं. कल बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुए हैं. गुस्साई भीड़ ने कई जगह ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी. इस कारण भी आज रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. इसके अलावा कई बार खराब मौसम जैसे तूफान, आंधी, बाढ़ की स्थिति के कारण भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. आज भी रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट किया गया है. हम आपको बताते हैं कि आज के रद्द ट्रेनों की संख्या के बारे में.
आज रेलवे ने किया कुल 157 ट्रेनों को रद्द
आज यानी 17 जून 2022 को भारतीय रेलवे ने कुल 157 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं कुल 27 ट्रेनों को आज रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में बिहार की कई ट्रेनें शामिल हैं जिसे उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण रिशेड्यूल किया गया है. वहीं कुल 6 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला रेलवे ने लिया है. इसमें ट्रेन नंबर 14863, 14863, 14863, 14888, 14888 और 19226 शामिल है. तो चलिए हम आपको आज के कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
