इंडियन रेलवे को देश में लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. आज देश के कई भाग में एयरपोर्ट बन चुका है और फ्लाइट की बेहतर कनेक्टिविटी (Connectivity) के बाद भी आज भी बहुत से लोग ट्रेन से ट्रैवल करना पसंद करते हैं. लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे भी यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं देता है. लेकिन, कई बार अलग-अलग वजहों से ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List), रिशेड्यूल (Reschedule Train List) या कैंसिल (Cancel Train List) करने के पीछे कई कारण होते हैं. कई बार खराब कानून व्यवस्था के कारण ऐसा करना पड़ता है. कई बार देश के कई तटीय इलाकों में तूफान और बारिश की परेशानी आ जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे को ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. इसके अलावा कई बार रेल की पटरियों की मरम्मत के लिए भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से होकर गुजरती है. ऐसे में उनका सही रखरखाव करना बहुत जरूरी है. इस कारण या तो ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है या उसे डायवर्ट करना पड़ता है.
कुल 141 ट्रेनों को रद्द, 11 ट्रेन रिशेड्यूल
14 जून 2022 को रेलवे ने कुल 141 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. वहीं कुल 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. जिन 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है उसका ट्रेन नंबर हैं- 02563, 04133, 05509, 05577, 11061, 12042, 12597, 12856 , 19166 , 20821, 13054 और 18478. इसके अलावा कुल 12 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर- 02569, 04444, 04913, 05135, 14646, 14863, 14844, 14888, 15707, 19225, 19226 ट्रेन नंबर शामिल है. तो चलिए हम आपको इन सभी ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.