Site icon News Today Chhattisgarh

दर्दनाक हादसा : NCP नेता संजय शिंदे की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जिंदा जले

नासिक / महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक घटना सामने आई है | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता संजय शिंदे की गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी के अंदर जलने की वजह से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता संजय शिंदे ककी गाड़ी में आग उस वक्त लगी, जब वह मुंबई-आगरा हाईवे पर जा रहे है। इसी दौरान पिपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट हो गया।   

बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता की कार के अंदर हैंड सैनिटाइजर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया था। यही नहीं जब कार में आग लगी तो शिंदे दरवाजे को खोलने और विंडो को तोड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन कार का सेंट्रल लॉक लगने की वजह से वह तुरंत दरवाजे नहीं खोल सके और उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े : TRP पर रोक, न्यूज़ चैनलों के बीच टीआरपी विवाद को लेकर आठ से बारह हफ़्तों तक रोक, गणना करने वाली एजेंसी ने लगाई रोक, पढ़े पत्र, क्या कहा एजेंसी ने

बताया जा रहा है कि कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और अंदर बंद संजय शिंदे को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया | बाद में आग पर काबू पाया गया. हालांकि शव की शिनाख्त होने के बाद पता चला की कार में एनसीपी नेता संजय शिंदे थे |

Exit mobile version