रायगढ़ में दर्दनाक हादसा: एक ही घर में मिली मां और दो बच्चों की लाश

0
3

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक ही घर से मां और उसके दो बच्चों की लाशें बरामद की गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से अजीब सी बदबू आने लगी थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर का नजारा बेहद भयावह था—घर में महिला और दो बच्चों के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष थी, जबकि दोनों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच रही होगी। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। क्या यह आत्महत्या है, या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों के बीच मातम का माहौल है और हर कोई स्तब्ध है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। पुलिस की जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।