छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को लिया अपनी चपेट में, मां-बेटे की मौके पर मौत, ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त में, वीडियो आया सामने

0
7

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना    

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कोसमनारा रोड पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार मां बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के सामने के हिस्से में बाइक फंस गई और ट्रक चालक ने बाइक को लगभग 50 मीटर घसीट दिया | इस दर्दनाक हादसे में मां बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://youtu.be/ZhljdhAey2U

दरअसल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उर्दना डिपा पारा निवासी 40 वर्षीय जयसिंह पुत्र जेठू एक्का अपनी मां 70 वर्षीय सुंदरी एक्का के साथ बाइक पर पुश्तैनी गांव डभरा क्षेत्र के बालपुर जा रहा था। वे दोनों कोतरा रोड क्षेत्र में कोसमनारा सत्यनारायण बाबा धाम तिराहे के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रहे 14 चक्का ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है |

ये भी पढ़े : अब मशहूर सिंगर रेनू चौधरी की पिटाई, करीबी दोस्त अनुज की पत्नी ने सरेराह पीटा, लगाया अपने पति के साथ अवैध संबंधों का आरोप, मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस, हरियाणा- पंजाब में इस सिंगर की आवाज के दीवाने है लोग, गीत “बहु जमींदार की” जैसे कई फेमस गाने लोगों की जुबान पर, वीडियो वायरल