News Today : दिल्ली में दर्दनाक हादसा! मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर सोया परिवार, सुबह 6 लोग मरे मिले

0
12

नई दिल्लीः News Today : देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोग अपने घर में मृत पाए गए. उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक जब ये लोग गुरुवार रात सोने गए तो कमरे में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई थी. इससे उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड सूंघने के कारण सभी की मौत हुई है. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘परिवार ने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई थी, और रात में घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी थीं. इससे कमरे में धुआं भर गया.’

नाॅर्थ ईस्ट दिल्ली डीसीपी ने कहा, ‘घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन सभी लोगों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे.’