दर्दनाक हादसा: चलती बस में अचानक घुसा 80 फीट लंबा गैस पाइप, दो यात्री की दर्दनाक मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल, बस की हालत देख हैरत में लोग

0
12

पाली / राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई है | एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा फोरलेन पर हुआ। वहां डाली जा रही गैस पाइपलाइन का 80 फीट लंबा पाइप हाईड्रोलिक मशीन के ऑपरेटर की लापरवाही से बस अंदर से आर पार हो गया। बताया जा रहा कि इससे एक यात्री की गर्दन कट गई और एक यात्री का सिर पूरी तरह से फट गया।

हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद के बस के हालात देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। दरअसल रोड के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था। हाइड्रा मशीन से पाइप उठाकर खुदे हुए खड्डे में डाला जा रहा था तभी मशीन का बैलेंस बिगड़ गया जिससे रोड पर जा रही निजी बस के अंदर पाइप घुस गया। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार हादसा साण्डेराव से तीन किलोमीटर पहले पाली की तरफ हुआ। बस में सवार मृतकों का नाम भंवरलाल प्रजापत और मैना देवी देवासी बताया जा रहा है | ये दोनों ईसाली गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों तथा घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हादसे के बाद वहां काफी जाम लग गया। उसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर खुलवाया | 

ये भी पढ़े : काम की खबर : आज से महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, जाने कितना बढ़ा दाम