दर्दनाक हादसा : अलीगढ़ में दो बसों के बीच हुई जबरदस्त भिंड़त 5 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल 

0
15

अलीग़ढ / उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा थाना लोधा करसुआ के पास शनिवार को दो बसों में टक्कर होने से हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी ने बताया कि, “एक बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ की ओर जा रही थी, जो थाना लोधा के करसुआ के करीब पहुंची, तभी बस का एक पहिया फट गया, जिसके चलते सामने से आ रही बस से जा टकरायी। 

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया | वही दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।” उनके मुताबिक  दोनों बसों में कितने लोग सवार थे। अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है। सभी घायालों का इलाज हो रहा है। पीड़ितों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। मौके पर डीएम भी पहुंचे। मामले की जांच चल रही है।