रिपोर्टर – मनोज सागर
बालाघाट / मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कटंगी थाना अंतर्गत खमरिया के आवासटोला स्थित तालाब में डूब रही एक महिला को बचाने गए दो युवक भी पानी में डूब गए | दर्दनाक हादसे में महिला सहित 2 युवकों की मौत हो गईं।

बताया जाता है कि महिला तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी | इस दौरान अचानक वो पानी में डूबने लगी | तभी दो युवकों की नजर इस महिला पर पड़ी और वो इसे बचाने ने तालाब में कूद पड़े | लेकिन इस हादसे में तीनों की मौत हो गई |

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि युवकों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी श्रीनाथ झारवड़े ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शवो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
