पर्यटकों को दिन में तारे नजर आए , सफारी के दौरान जब शेर ने जबड़ों से पीछे खींच ली गाड़ी  , जान जोखिम में नजर आने पर ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ , वीडियों देख आप भी पड़ जाएंगे हैरत में 

0
61

वायरल डेस्क / बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में एक बंगाल टाइगर की सफारी गाड़ी खींचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बंगाल का बाघ एक कार को पीछे से खींचता हुआ दिखाई दे रहा है, इस कार में कुछ लोग भी बैठे हैं। आप वीडियों में देख सकते है कि , बाघ कार को खींचने के लिए इतनी ताकत लगा रहा है कि कार का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

टाइगर और सफारी गाड़ी का यह वीडियो एक मिनट तीस सेकेंड लंबा है। इसमें टाइगर अपने जबड़ों का इस्तेमाल करते हुए टूरिस्ट गाड़ी को पीछे खींच रहा। इसकी वजह से गाड़ी के पिछले हिस्से में डेंट भी देखा जा सकता है। वीडियो को एक अन्य गाड़ी में बैठे हुए किसी टूरिस्ट ने कैद किया है। वहीं, जिस गाड़ी को टाइगर पीछे खींच रहा है, उसमें भी कई टूरिस्ट बैठे हुए हैं।