
नई दिल्ली | 14 अगस्त 2025 — देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत और दक्षिण के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर तेज हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोग लापता और दो घायल हुए हैं।

हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर: 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के आसार
लखनऊ: IMD अलर्ट के मद्देनज़र सभी स्कूल बंद
उत्तर भारत: हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर: 13–18 अगस्त के बीच कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश संभव; यात्रियों को सतर्कता की सलाह
ऋषिकेश: घट्टू घाट के पास भूस्खलन, 2 लोग लापता; 2 घायल
हिमाचल प्रदेश: बादल फटने/अचानक बाढ़ की घटनाएँ; 325 सड़कें बंद, 2 राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित
तेलंगाना/हैदराबाद: खराब मौसम से कई फ्लाइट रद्द/डायवर्ट; कई जिलों में रेड/ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर: 16 अगस्त तक मूसलाधार के आसार

गुरुवार सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक प्रभावित हुआ। IMD ने तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से बचने, जलभराव वाले मार्गों से दूर रहने और बिजली कड़कने के दौरान खुली जगहों से परहेज़ करने की सलाह दी गई है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी
IMD के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है और राहत/बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: सभी स्कूल बंद
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लखनऊ में सभी स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। अभिभावकों और विद्यार्थियों से स्कूलों के आधिकारिक नोटिस और जिला प्रशासन के अपडेट पर नज़र रखने की अपील की गई है।
जम्मू-कश्मीर: 13–18 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने जम्मू-कश्मीर में 13 से 18 अगस्त के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में यात्रियों को यात्रा योजनाएँ सावधानी से बनाने, विशेषकर पहाड़ी और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में, समय-समय पर आधिकारिक अपडेट देखने और अनावश्यक जोखिम से बचने की सलाह दी गई है।

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भूस्खलन: 2 लापता, 2 घायल
लक्ष्मण झूला क्षेत्र के घट्टू घाट के पास बुधवार को भारी भूस्खलन हुआ। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मंगलौर के मुशीर और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के अजीत पाल लापता हैं, जिनकी तलाश मलबे और गंगा नदी दोनों में जारी है। घटना के समय पास से गुजर रहा एक ट्रक रुका हुआ था, जिसका चालक और परिचालक पंक्चर टायर बदल रहे थे, तभी भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
हिमाचल प्रदेश: 325 सड़कें बंद, कई पुल क्षतिग्रस्त
हिमाचल के शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में बादल फटने और अचानक बाढ़ से नुकसान दर्ज हुआ है। गानवी घाटी में बाढ़ से एक पुलिस चौकी बह गई, जबकि शिमला में एक बस स्टैंड और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। कई जगहों पर पुल बहने से कूट और क्याव पंचायतों का संपर्क कट गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 325 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। IMD ने चंबा, कांगड़ा और मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि शुक्रवार से रविवार के लिए 4–6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
तेलंगाना/हैदराबाद: फ्लाइट रद्द और डायवर्ट
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (हैदराबाद) से आने-जाने वाली कई उड़ानें खराब मौसम के चलते रद्द या दूसरे हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट की गईं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की कोच्चि, चेन्नई, पटना और अहमदाबाद रूट की उड़ानें और उनकी रिटर्न सेवाएँ रद्द की गईं। 11 विमानों को अन्य एयरपोर्ट भेजा गया, जिनमें से 7 विमान बाद में वापस लौटकर शाम तक हैदराबाद पहुँचे।
IMD ने तेलंगाना के कई हिस्सों के लिए गुरुवार तक ‘रेड अलर्ट’ और हैदराबाद सहित कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जहाँ भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
क्या करें, क्या न करें (एडवाइजरी)
नदी, नाले और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें; अनावश्यक यात्रा से बचें।
पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से पहले रूट अपडेट और मौसम बुलेटिन देखें।
मोबाइल पर IMD/राज्य आपदा प्रबंधन के अलर्ट नोटिफिकेशन ऑन रखें।
बिजली कड़कने पर पेड़ों/खुले मैदानों में खड़े न रहें; सुरक्षित जगह पर शरण लें।
आपात स्थिति में 112 (आपातकालीन सहायता), 108 (एंबुलेंस) या स्थानीय हेल्पलाइन पर संपर्क करें।