आज के जमाने में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई करता है. ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे स्मार्टफोन से पूरा न किया जा सके. फोन में जरूरी चीज होती है स्टोरेज और बैटरी. ज्यादा ऐप्स की वजह से स्टोरेज और बैटरी जल्दी खत्म होती है. pcloud ने एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ऐसे 20 ऐप्स के बारे में बताया है जो हमारे फोन की बैटरी के दुश्मन हैं. इसमें कई डेटिंग ऐप्स भी हैं. आइए जानते हैं…
सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले Apps
फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, यूट्यूब, वॉट्सऐप और लिंक्डइन बैकग्राउंड में 11 एडिशनल फीचर को चलाने की अनुमति देते हैं, जैसे कि फोटो, वाईफाई, लोकेशन और माइक्रोफोन. इन ऐप्स को चलाने के लिए ज्यादा बैटरी की जरूरत पड़ती है. इन सभी में सिर्फ इंस्टाग्राम के पास ही डार्क मोड ऑप्शन है, जो कम बैटरी की खपत करता है.
ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स भी चूसते हैं खूब बैटरी
pcloud की स्टडी में खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है. ऑनलाइन डेटिंग ऐप जैसे टिंडर, बम्बल और ग्राइंडर टॉप किलर ऐप का 15% हिस्सा बनाते हैं, जिससे औसतन 11 फीचर्स बैकग्राउंड में चलते हैं. तीनों डेटिंग ऐप्स में डार्क मोड उपलब्ध नहीं है और इसलिए इनका उपयोग करते समय अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
ये 20 Apps चूसते है सबसे ज्यादा बैटरी
ये 20 ऐप्स फिटबिट, वेरिजोन, ऊबर, स्काइप, फेसबुक, एयरबीएनबी, बीगो लाइव, इंस्टाग्राम, टिंडर, बम्बल, स्नैपचेट, वॉट्सएप, जूम, यूट्यूब, बुकिंग डॉट कॉम, अमेजन, टेलीग्राम, ग्राइंडर, लाइक और लिंक्डइन हैं.