Delhi Murder Case: अपमान के बदले ले ली नाबालिग की जान! जानें मर्डर से 1 द‍िन पहले क्‍या हुआ था साह‍िल के साथ?

0
18

नई दिल्ली : Delhi Murder Case: द‍िल्‍ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग लड़की की हत्या मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी साहिल अपनी दोस्त को मारना नहीं चाहता था वो उसे बहुत चाहता था. बस उसकी दोस्त ने साहिल की बेइज्जती की थी तो उस पर बदला लेने का खून सवार हो गया. साहिल उन 5 दोस्तों से नफरत करने लगा था, जिन्होंने उसकी बेइज्जती की थी क्योंकि टॉय गन लगाने के दौरान वही 5 दोस्त मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग दोस्त वारदात के एक दिन पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ उसे रास्ते में मिली थी तब उसने टॉय पिस्टल उसकी कमर में लगाकर साहिल को धमकी दे डाली और गंदे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. उस दिन साहिल खून के घूंट पीकर वहां से निकाल गया था, क्योंकि उसकी दोस्त ने ही अपने दोस्तों के सामने उसे नीचा दिखाया था और इस अपमान को साहिल बर्दाश्त नहीं कर सका. उस घटना के बाद से ही वो बौखलाया हुआ मौके की तलाश में था वो नाबालिग और उसके सभी दोस्तों से नफरत करने लगा था.

सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग और उसके दोस्तों के खिलाफ साहिल के दिलोदिमाग में गुस्सा भर चुका था. वारदात के दिन दोपहर से ही वो बेचैन होकर शराब पीने लगा था और उसे नाबालिग लड़की और उसके दोस्तों से नफरत हो गई थी. जेब में चाकू लेकर वो कई बार इस इलाके में घूमा. शाम होते ही वो मौका तलाशने लगा कि नाबालिग या उसके दोस्तों में से जो उसे दिखेगा उसे वो नहीं छोड़ेगा, लेकिन बदकिस्मती से नाबालिग लड़की अपनी महिला दोस्त के घर जन्मदिन के मौके पर निकली और साहिल उसे रास्ते में मिल गया. नफरत से भरा साहिल दरिंदा बन बैठा और उसने नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर डाली.

साहिल ने पुलिस को बताया कि उस दिन नाबालिग नहीं मिलती तो वो उसके उन दोस्तों की जान भी ले लेता जिन्होंने उसे अपमानित किया था, हालांकि पुलिस उसके किए दावे को वेरीफाई भी कर रही है.