इस दुकान से शराब ही नहीं चखना भी ले गए, अंडा, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक पर भी हाथ साफ़, मस्ती में लॉक डाउन गुजारने वाले चोरों पर पुलिस की नज़र

0
7

लखनऊ वेब डेस्क / लॉक डाउन कई लोगों के लिए अग्नि परीक्षा का दौर साबित हो रहा है | इस दौरान सबसे कीमती वस्तु का स्थान शराब की बोतल ने ले लिया है | दरअसल अभी तक चोरों ने किसी इलेक्टॉनिक, ज्वेलरी शॉप, सोने चांदी की दुकान या अन्य ठिकानों पर चोरी करने के बजाये शराब दुकानों पर ही धावा बोला है | इससे साफ़ है कि लॉक डाउन में कुछ लोगों के लिए शराब बेश कीमती हो गई है |

लॉक डाउन के चलते शराब की दुकानें भी बंद चल रही हैं। लेकिन अब शराब के शौकीन परोशान होने लगे हैं। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शराब की दुकानों में चोरी की घटनाएं आम होने लगी है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ के बंथरा इलाके की एक शराब दुकान की दुकान में हुआ। यहां हजारों रुपये की कीमत वाली कई शराब की बोतलों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। खास बात यह रही कि चोरों ने बगल में स्थित कैंन्टीन में भी घुसपैठ की और वहां से कोल्ड ड्रिंक, नमकीन और सोडे की बोतलें और अंडे भी चुरा लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के मुताबिक मोहिनीपुरवा निवासी रामसागर की बंथरा इलाके में स्थित कन्जाखेड़ा में देसी शराब की दुकान है। राम सागर के मुताबिक लॉक डाउन की वजह से दुकान लंबे समय से बंद थी। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों से उन्हें दुकान के ताले टूटे होने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सभी ताले टूटे होने के साथ ही अंदर रखी 15 पेटी देसी शराब, 2 बैटरी, इनवर्टर सौर ऊर्जा का पैनल और गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की रेजगारी गायब थी। इसके अलावा चोरों ने उनकी दुकान के बगल में स्थित कैंटीन का भी ताला तोड़कर काफी सामान पार कर दिया।

बंथरा के कन्नी खेड़ा निवासी बृजेंद्र कुमार कि इस कैंटीन से चोरों ने अंडे, नमकीन और कोल्ड ड्रिंक सहित करीब 16 हजार रुपये कीमत का सामान व 2 हजार रुपये की नगदी समेट ली। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे है।

ये भी पढ़े : 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मन की बात, भाईयों और बहनों…. क्या मई में खुलेगा लॉक डाउन या फिर यथास्थिति ?, पसोपेश में जनता, आखिर क्या चल रहा है मोदी के मन में ?