Site icon News Today Chhattisgarh

चीनी एयरलाइन ने ‘टू ओल्ड’ कहकर नौकरी से निकाला महिला को ,अब दुनिया भर से मिल रहा ऑफर,जानिए रोचक दास्ताँ

दिल्ली: चीनी एयरलाइन ने एक महिला को जिसकी उम्र लगभग 50 साल की थी,उसे “टू ओल्ड” कहकर नौकरी से निकाल दिया गया। खबरों के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट 50 वर्षीय महिला ‘हू’ को चीनी एयरलाइन ने ‘टू ओल्ड’ कह निकाल दिया गया। चीनी एयरलाइन ने महिला को काम करने के लिए बहुत बूढ़ा करार दिया है। जिस महिला को ‘टू ओल्ड’ कहकर नौकरी से निकाल दिया गया था,अब उसी महिला के पास दुनिया के कई देशों से नौकरी के शानदार ऑफर आ रहे हैं। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट अटेंडेंट की कहानी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसे नौकरी से निकाले जाने के बाद कई नौकरी के प्रस्ताव मिले रहे हैं। हू चीनी एयरलाइन के साथ पिछले 6 वर्षों से काम कर रही थीं। फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छूटने के बाद से ही हू ने विदेशी एयरलाइंस में नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी।विदेशी एयरलाइंस में नौकरी ढूंढने के साथ ही हू ने कई भाषाओं को सीखना शुरू कर दिया। उन्होंने मेहनत करके अंग्रेजी और फिनिश भाषा सीखी।आखिरकार, हू को तीन विदेशी एयरलाइनों से नौकरी के प्रस्ताव मिले, इन एयरलाइनों में उम्र की कोई सीमा नहीं थी। 

उन्होंने चीन की किसी भी स्वदेशी एयरलाइनों में नौकरी की तलाश करनी छोड़ दी।चीन के श्रम कानून के मुताबिक देश में महिलाओं के लिए सेवानिवृत्त होने की उम्र सीमा 50 वर्ष है, जबकि पुरुषों के लिए यह 55 साल है। चीनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हू ने अपनी नई नौकरी के बारे में बताया कि वह रोजाना व्यायाम करती हैं। वो सेहत के साथ स्वस्थ खाने पर भी विशेष ध्यान देती हैं,यही वजह है कि वह इतनी उम्र में लंबी उड़ान के दौरान घंटे मैनेज कर पाती हैं। 

Exit mobile version