Site icon News Today Chhattisgarh

कल मंगलवार को हो सकता है मध्यप्रदेश में मंत्री मंडल का विस्तार , दिल्ली दरबार में तय किये जायेंगे मंत्रियों और उनके विभागों के नाम , पूरा ब्यौरा लेकर कल सुबह ही भोपाल पहुंचेगे शिवराज , सिंधिया खेमे के अलावा निर्दलीयों और बीजेपी विधायकों समेत दो दर्जन मंत्री ले सकते है शपथ , इस बार कैबिनट मंत्रियों के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भी लेंगे शपथ 

भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो जायेगा । इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे प्रधानमंत्री आवास में सीएम शिवराज पीएम मोदी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अहम चर्चा करेंगे | चौहान के चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीन महीनों में यह उनकी पहली आधिकारिक बैठक होगी। 23 मार्च को उनके मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, COVID-19 के चलते लॉकडाउन लगाया गया, और चौहान औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री से नहीं मिल सके। 

आज की बैठक में, नेताओं के बीच मध्य प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और राज्य मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर चर्चा करने की संभावना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के मध्य प्रदेश में वर्तमान COVID-19 की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देने की उम्मीद है। दोनों के बीच आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, चौहान प्रधानमंत्री को राज्य में किसानों की स्थिति और गेहूं की खरीद के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को लगभग सौ दिन पूरे हो रहे हैं, लेकिन उनकी टीम पूरी तरह गठित नहीं हो पाई है। लॉकडाउन के कारण पहले चरण में हुए विस्तार में वे पांच मंत्रियों को अपनी टीम में जोड़ पाए थे। इनमें तीन भाजपा कोटे से और दो सिंधिया कोटे से थे। इसके बाद से लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चलती रही, लेकिन पार्टी हाइकमान से अनुमति नहीं मिलने के कारण चर्चा अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। सिंधिया समर्थकों समेत भाजपा विधायकों के बढ़ते दबाव के कारण ऐसे समय मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हुई है |

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार है और उनका लखनऊ में इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को संविधान के अनुच्छेद 185 और 160 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। 

Exit mobile version