किसान आंदोलन के चलते प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित हुआ टोल प्लाजा, टोल टैक्स के 600 करोड़ रुपये का नुकसान, 9,300 करोड़ का कर्ज भी संकट में

0
10

नई दिल्ली / राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते टोल वसूली में 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट में कहा कि वाहनों की आवाजाही और टोल को फ्री करने से टोल वसूली पर असर पड़ा है। साथ ही स्टेकहोल्डरों द्वारा लिए गए 9300 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज भी ‘संकट’ में आ गया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि आंदोलन से प्रभावित राज्यों में 2020-21 में टोल वसूली में करीब 30-35 फीसदी की गिरावट आ सकती है। जबकि कोरोना महामारी के चलते देश के अन्य हिस्सों में 5-7 फीसदी की कमी आएगी। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय हाईवे पर स्थित कुल 52 टोल प्लाजा किसान आंदोलन के चलते प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित हुए हैं। इसमें कहा गया है कि इन इलाकों में स्टेट हाईवे प्रोजेक्टों में राजस्व हानि अतिरिक्त बोझ होगा।

ये भी पढ़े : दिल्ली में इजरायली दूतावास के करीब जबरदस्त धमाका , IED ब्लास्ट , कई गाड़ियों के शीशे टूटे , आईबी समेत कई जांच एजेंसियां मौके पर , अब्दुल कलाम रोड पर रोकी गई आवाजाही , दमकल कर्मी भी मौके पर , विजय चौक से मात्र 1 किलोमीटर दूर धमाका